RBSE 10th Result 2019: जानें कब तक आएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
Last Modified: Mon, May 27 2019. 07:33 IST
RBSE 10th Result 2019: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) बहुत जल्द 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। 22 मई को घोषित किए गए आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान बोर्ड ने कहा था कि 10वीं के नतीजे भी 10 से 12 दिनों में जारी किए जा सकते हैं। इस हिसाब से हो सकता है कि Rajasthan Board 10th Result 2019 की घोषणा जून माह के पहले सप्ताह के शुरुआती दिनों में हो जाए। राजस्थान बोर्ड प्रशासन 10वीं के परिणाम जारी करने की कवायद में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि 10वीं के परिणाम बोर्ड प्रशासन 1 या 2 जून को जारी कर सकता है। इस बार 11 लाख 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 64 हजार 633 विद्यार्थी ज्यादा है।
नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in व rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। आप चाहे तो अभी से रिजस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने से आपको रिजल्ट आते ही मोबाइल पर अलर्ट आएगा। अलर्ट पर क्लिक करते ही आप रोलनंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकें
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा।
Post a Comment