RBSE 8th, 10th, 12th Result 2019: जानें कब आएगें राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं के नतीजे, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Last Modified: Thu, May 02 2019. 10:38 IST

RBSE 10th result 2018



RBSE date sheet 2019: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी परीक्षा और हायर सेकेंडरी परीक्षा और आठवीं परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने वाला है। खबरों की मानें तो 12वीं के नतीजे जून के पहले सप्ताह में और 10वीं RBSE 10th result 2019 और 8वीं के नतीजे इसी माह जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने की कोई तारीख जारी नहीं गई है।
आपको बता दें कि पिछली बार आठवीं क्लास के नतीजे 6 जून को जारी किए गए थेष इस बार परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हो गई थीं। चौदह मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को हिंदी, 18 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, उदूर्, गुजराती, सिंधी व पंजाबी), 22 मार्च को गणित, 25 मार्च को विज्ञान और 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी।  उन्होंने बताया कि प्रवेशिका परीक्षा 2019 और सेकेंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा 2019 अठाइस मार्च को समाप्त हुई थीं और सेकेंडरी मूक बधिर परीक्षा भी 27 मार्च को समाप्त हो गई थी। 

आपको बता दें कि हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं सात मार्च से दो अप्रैल तक आयोजित की गईथीं। दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा 2019 के लिए बीस लाख से अधिक परीक्षाथीर् शामिल हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post